पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब बुधवार शाम को वाराणसी पहुंचीं तो हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और जय श्रीराम के नारे भी लगाए। लेकिन ममता ने इसका शांतिपूर्वक जवाब दिया। ममता बनर्जी दशाश्वमेघ घाट की सीढ़ियों पर बैठ गईं और वहां से उन्होंने गंगा आरती को देखा। वह गंगा आरती में भाग लेने पहुंची थीं।