प्रधानमंत्री के निर्देश पर भारतीय छात्रों को वापस लाने की व्यवस्था देखने गए मंत्रियों में से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक गतिविधि को लेकर विवाद हो गया है। इस गतिविधि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है। खासकर इस मामले को कांग्रेस नेता ज्यादा उछाल रहे हैं।
रोमानियन मेयर और सिंधिया में श्रेय लेने पर नोक-झोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
रोमानिया बॉर्डर पर पहुंच रहे भारतीय छात्रों के लिए की जा रही व्यवस्था का श्रेय लेने के लिए भारत सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और रोमानियन मेयर में नोक-झोंक हो गई। इस आशय का वीडियो वायरल है। लोग मोदी सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने सिंधिया के अलावा हरदीप पुरी, जनरल (रिटायर्ड) वी.के. सिंह, किरण रिजिजू आदि को व्यवस्था देखने के लिए रोमानिया, हंगरी और पोलैंड भेजा। इन लोगों से कहा गया था कि वे बॉर्डर पर आ रहे भारतीय छात्रों को विभिन्न फ्लाइट्स से भारत भिजवाएं।