कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा कौन होगा इसे लेकर की गई टिप्पणी पर सफाई दी है। प्रियंका ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि उन्होंने यह बात चिढ़कर कही थी। बता दें कि प्रियंका गांधी से शुक्रवार को युवा घोषणा पत्र जारी करते वक्त यह सवाल पूछा गया था कि क्या कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बिना चेहरे के चुनाव लड़ रही है।