पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले क़रीब साढ़े तीन लाख आने लगे हैं तो संक्रमण के मामले इतना ज़्यादा कैसे बढ़ गए? आख़िर किन राज्यों में हालात ख़राब हैं कि पूरे देश में कुल मामले तेज़ी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं?
देश के किन राज्यों में संक्रमण से हालात ज़्यादा ख़राब?
- देश
- |
- 22 Jan, 2022
कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और इसके बावजूद कुछ जगहों पर पाबंदियों में ढील क्यों दी जा रही है? जानिए कहाँ बढ़ रहे हैं मामले।

जिन राज्यों में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल जैसे राज्य शामिल हैं। इन राज्यों में संक्रमण के मामले 40 हज़ार से ज़्यादा आ रहे हैं। ये वे राज्य हैं जहाँ पॉजिटिविटी दर भी काफ़ी ज़्यादा है। इन तीनों राज्यों के अलावा केंद्र ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना की चिंताजनक स्थिति माना है।