कृषि क़ानूनों को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। कृषि क़ानूनों को वापस लेने के केंद्र सरकार के फ़ैसले के बाद प्रियंका ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र भेजा है।
मोदी जी, किसानों के प्रति आपकी नीयत नेक है तो टेनी को बर्खास्त करें: प्रियंका
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
लखीमपुर खीरी की घटना के मामले में राहुल और प्रियंका पीड़ित परिवारों से मिले थे और उन्होंने इसे जोर-शोर से उठाया था।

इसमें प्रियंका ने लिखा है कि अगर वास्तव में प्रधानमंत्री की किसानों के प्रति नीयत नेक है तो वह केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के साथ मंच साझा न करें और उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा टेनी के पिता हैं।
प्रियंका ने लिखा है कि वे लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों के परिवारों से मिली हैं और इन परिवारों को अजय मिश्रा टेनी के अपने पद पर बने रहते हुए इंसाफ़ मिलने की आस नहीं है। उन्होंने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अजय मिश्रा टेनी के साथ मंच साझा कर रहे हैं।