जी का जंजाल बन चुके कृषि क़ानूनों को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार को आख़िरकार पीछे हटने का फ़ैसला करना ही पड़ा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किए गए इस अहम फ़ैसले को जहां बीजेपी के समर्थक सरकार का मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं, वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सरकार ने किसानों और विपक्ष के भारी दबाव और चुनाव में हार के डर से यह फ़ैसला लिया है।
कृषि क़ानूनों के वापस होने से बीजेपी को कुछ फ़ायदा होगा या नहीं?
- राजनीति
- |
- 20 Nov, 2021
क्या कृषि क़ानून वापस लेने के मोदी सरकार के फ़ैसले से बुरी तरह नाराज़ हो चुके किसान मान जाएंगे?

अब बहस इस बात पर हो रही है कि क्या मोदी सरकार के इस फ़ैसले से बीजेपी को कोई फ़ायदा होगा या फिर किसानों की नाराज़गी बरकरार रहेगी?