टीम प्रियंका ने बुंदेलखंड के दौरे का रोडमैप तैयार कर लिया है। बुंदेलखंड की ज़्यादातर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने पिछड़ी व दलित जातियों से प्रत्याशी उतारे हैं, लिहाज़ा प्रियंका का दौरा भी उन्हीं इलाक़ों में होगा, जहाँ इन जातियों की बहुतायत है।
गाँवों में जाएँगी प्रियंका
कांग्रेस की रणनीति बनाने वाली टीम के एक सदस्य के मुताबिक़, प्रियंका अपने दौरे में कोई बड़ी सभा या रैली न करते हुए गाँवों में लोगों से बातचीत करेंगी। उनका जोर गाँवों में महिलाओं, दलितों और पिछड़ी जाति के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या जानने और कांग्रेस की योजनाएँ बताने पर रहेगा।
प्रियंका महोबा, चरखारी, मौदहा, उरई, जालौन सहित ललितपुर में जाएँगी। प्रियंका बुंदेलखंड में जल संरक्षण के लिए काम कर रही महिलाओं से मिलेंगी तो भूख के मुद्दे पर काम कर रही स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगी।
प्रियंका अपने दौरे में बीहड़ के कई गाँवों में भी जाएँगी। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक़, इस दौरे में कांग्रेस महासचिव कम से कम चार लोकसभा सीटों को कवर करेंगी।
फ़ैज़ाबाद दौरे से उत्साहित हैं कार्यकर्ता
हाल ही में फ़ैज़ाबाद दौरे में जिस तरह से प्रियंका गाँधी ने यादव बहुल गाँवों में जाकर वहाँ के लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है और जिस तरह उनके दौरे में लोगों की भीड़ उमड़ी है, उससे कांग्रेस के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रियंका के दौरे से जातियों के खाँचे में बंधे बुंदेलखंड के मतदाताओं का कांग्रेस की ओर झुकाव होगा।
बुंदेलखंड में प्रियंका गाँधी पानी की किल्लत से जूझ रहे गाँवों के साथ पलायन की समस्या से ग्रस्त इलाक़ों का भी दौरा करेंगी। इस दौरान उनके साथ स्थानीय प्रत्याशी व सामाजिक कार्यकर्ता भी होंगे।
हमीरपुर में प्रत्याशी बदलेगी कांग्रेस!
कांग्रेस ने बुंदेलखंड में स्थानीय व जातीय समीकरणों में फ़िट बैटने वाले प्रत्याशी उतारे हैं। फ़तेहपुर में कांग्रेस ने सपा से आए व पिछले लोकसभा चुनावों में दूसरे स्थान पर रहने वाले राकेश सचान को उतारा है तो अकबरपुर में अपने पूर्व सांसद राजाराम पाल को प्रत्याशी बनाया है। बांदा में पूर्व सांसद व ददुआ के भाई बालकुमार पटेल को उतारा है तो जालौन में बसपा के पूर्व सासंद ब्रजलाल खाबड़ी को प्रत्याशी बनाया है।
हमीरपुर में फिलहाल कांग्रेस ने प्रीतम सिंह लोधी को टिकट दिया है लेकिन अब तक कोई भी चुनाव न जीत पाने वाले व पिछले लोकसभा चुनावों में बुरी तरह जमानत गँवा देने वाले इस प्रत्याशी को बदलने पर विचार चल रहा है।
अपनी राय बतायें