बीजेपी, कांग्रेस के प्रचार अभियान से क़रीब एक महीने की देरी के बाद ही सही उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन ने पहली साझा रैली कर अपनी ताक़त दिखाई। सहारनपुर के देवबंद में महागठबंधन की पहली ही रैली भीड़ के लिहाज से विरोधियों को परेशान करने के लिए काफ़ी थी। दलित-मुसलमान और जाट बहुल सहारनपुर इलाके में हुई इस रैली में अनुमान से कहीं ज़्यादा दो लाख के लगभग लोग जुटे और जनता में ख़ासा उत्साह नजर आया।