उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से जारी की गई 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर पार्टी के भीतर बवाल मच गया है। बवाल इतना ज़बरदस्त है कि प्रियंका गांधी वाड्रा का दफ्तर तक रिश्वतखोरी के आरोपों से घिर गया है। पहली लिस्ट में अपना नाम नदारद देख कई टिकटार्थियों ने कांग्रेस के आला नेताओं पर पैसे देकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है। ऐसे लोगों ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बागी तेवर दिखाकर कांग्रेस के आला नेताओं को घेरने की कोशिश की। इससे कांग्रेस आलाकमान सकते में आ गया है।