loader
जहाँ प्रियंका को रखा गया वहाँ झाड़ू लगाती नज़र आईं।

किसानों को तबाह करने का क़ानून बनाने वाली बीजेपी कैसी राष्ट्रवादी पार्टी: प्रियंका

लखीमपुर में किसानों से मिलने जाते वक़्त हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी ने बीजेपी के राष्ट्रवादी होने के दावों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को तबाह करने वाली बीजेपी किस तरह की राष्ट्रवादी पार्टी है। कथित तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गाड़ी से कुचलकर मारे गए 4 किसानों के परिवारों से मिलने प्रियंका गांधी लखीमपुर जा रही थीं तब पुलिस ने उन्हें हरगांव थाना क्षेत्र में हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें सीतापुर के सरकारी गेस्ट हाउस में ले जाया गया। 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उन्हें सुबह करीब चार बजे रोका गया, जब वह लखनऊ से करीब 130 किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी के बाहरी इलाके में थीं।

ताज़ा ख़बरें

हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका ने एनडीटीवी को इंटरव्यू दिया। प्रियंका और कांग्रेस पर हिंसा पर राजनीति करने के बीजेपी के आरोपों पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'हर बार जब हम कुछ कहते हैं, तो हम पर राजनीति करने का आरोप लगाया जाता है। जब बीजेपी ऐसा करती है तो वे राष्ट्रवादी बुलाए जाते हैं। किस तरह के राष्ट्रवादी हैं ये? कि वे ऐसा क़ानून बनाते हैं जो किसानों को पूरी तरह से तबाह कर देते हैं? कौन राष्ट्रवादी किसानों के साथ ऐसा करता है?'

प्रियंका शुरू से कहती आ रही हैं कि पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार किया है। उन्होंने कहा कि 'मुझे कहा गया कि धारा 151 के तहत इस आधार पर गिरफ्तार किया गया कि मैं भविष्य में अपराध करने जा रही हूँ।'

प्रियंका ने कहा, 'उन्होंने मुझे कोई कागजात नहीं दिखाया। अगर वे मुझे कोई कागजात नहीं देते हैं, तो मैं इसे अपहरण कह सकती हूँ... अगर वे धारा 151 के तहत 24 घंटे में आरोप नहीं लगाते हैं तो मैं आज़ाद हो सकती हूँ। मेरी वकीलों तक पहुंच नहीं है, हालांकि मुझे बताया गया है कि मेरे पास इसका अधिकार है।'

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पुलिस ने पहले उन्हें बताया कि वे धारा 144 (बड़ी संख्या में लोगों का इकट्ठा होने) का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रियंका ने कहा, 'जब हमने उन्हें बताया कि हम चार लोग भी नहीं हैं तो फिर उन्होंने धारा 151 बताया। पुलिसकर्मियों और महिलाओं ने मुझे धक्का दिया। मेरे साथ मारपीट की गई। मैं इस तरह से दंगा कैसे करने जा रही हूँ?'

priyanka gandhi aks what kind of nationalists bjp is after detained in lakhimpur case - Satya Hindi

उन्होंने कहा कि एक आरोपी मंत्री के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन वे नेताओं को रोक रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 'मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया है, उनके बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया है... मैं बस किसी के घर जा रही थी!'

इससे पहले आज सुबह यूपी कांग्रेस ने कई ऐसे वीडियो ट्विटर पर साझा किए हैं जिसमें पुलिस प्रियंका गांधी को रोकती हुई नज़र आ रही है। तब कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि प्रियंका गांधी से बदतमीजी की गई।

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें दिखता है कि पुलिस वालों पर प्रियंका नाराज़ हो रही हैं। वह पुलिसकर्मी से कहती हैं, 'वारंट निकालो, ऑर्डर निकालो। नहीं तो मैं यहां से नहीं हिल रही हूं। और अगर आप मुझे उस कार में डाल देंगे तो मैं अपहरण का आरोप लगाऊंगी। और आरोप पुलिस पर नहीं बल्कि आप पर होगा।'

उनके बगल में खड़े कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने पुलिसकर्मी से सवाल किया कि वह प्रियंका गांधी वाड्रा के ख़िलाफ़ हाथ कैसे उठा सकते हैं। हुड्डा कहते हैं, 'मैं गवाही देने जा रहा हूँ। मैंने इसे देखा है।'

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने कहा है, 'श्रीमती प्रियंका गांधी जी के कपड़े खींचे जा रहे हैं। पुलिस के द्वारा भोर के अंधेरे में उनके हाथ मोड़े जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ! तानाशाही लाख कर लो, हम अन्याय और नफरत के खिलाफ कुर्बानी देने वाले लोग हैं। झुकेंगे नहीं, लड़ेंगे...।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें