लखीमपुर में किसानों से मिलने जाते वक़्त हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी ने बीजेपी के राष्ट्रवादी होने के दावों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को तबाह करने वाली बीजेपी किस तरह की राष्ट्रवादी पार्टी है। कथित तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गाड़ी से कुचलकर मारे गए 4 किसानों के परिवारों से मिलने प्रियंका गांधी लखीमपुर जा रही थीं तब पुलिस ने उन्हें हरगांव थाना क्षेत्र में हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें सीतापुर के सरकारी गेस्ट हाउस में ले जाया गया।