अमेरिका से छपने वाली अंतरराष्ट्रीय 'टाइम' मैगज़ीन के '2021 के सबसे प्रभावशाली 100 लोगों' की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है। लेकिन उनका नाम ग़लत कारणों से है, जिन पर उन्हें या उनकी पार्टी या देशवासियों को गर्व नहीं हो सकता है।