अमेरिका से छपने वाली अंतरराष्ट्रीय 'टाइम' मैगज़ीन के '2021 के सबसे प्रभावशाली 100 लोगों' की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है। लेकिन उनका नाम ग़लत कारणों से है, जिन पर उन्हें या उनकी पार्टी या देशवासियों को गर्व नहीं हो सकता है।
'टाइम' के 100 लोगों की सूची में मोदी, 'जिन्होंने भारत को धर्मनिरपेक्षता से दूर धकेला'
- देश
- |
- 5 Oct, 2021
'टाइम' पत्रिका का कहना है कि नरेंद्र मोदी ने भारत को धर्मनिरपेक्षता से दूर कर हिन्दू राष्ट्रवाद की और धकेल दिया। 'टाइम' ने ऐसा क्यों कहा?

नरेंद्र मोदी को 'टाइम मैगजीन के 100 सबसे अधिक प्रभावशाली लोगों' की सूची में इस रूप में शामिल किया गया है कि उन्होंने 'भारत को धर्मनिरपेक्षता से दूर और हिन्दू राष्ट्रवाद की ओर धकेल दिया' और मुसलमानों के 'अधिकारों में कटौती' कर दी।
भारतीय मूल के अमेरिकी पत्रकार फ़रीद ज़करिया ने नरेंद्र मोदी का प्रोफाइल लिखा है। उन्होंने उसमें लिखा है कि