कांग्रेस और बीएसपी ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में गैंगस्टर विकास दुबे कांड की जाँच की माँग की है। दोनों दलों का यह बयान विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद आया है। इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा कि अपराध और उसको संरक्षण देने वाले लोगों का क्या? बीएसपी नेता मायावती ने भी कहा है कि विकास दुबे के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।