नेपाल ने एक बार फिर भारत को तेवर दिखाए हैं। नेपाल ने एक बार फिर भारत को तेवर दिखाए हैं। नेपाल के केबल टेलीविजन ऑपरेटर्स ने भारत के न्यूज़ चैनल्स को सस्पेंड कर दिया है। इसका कारण यह बताया गया है कि भारतीय न्यूज़ चैनल्स ने देश के प्रधानमंत्री केपी ओली को लेकर आपत्तिजनक रिपोर्टिंग की है। नेपाल और भारत के बीच इन दिनों सीमा विवाद को लेकर खासी तनातनी चल रही है।
नेपाल के केबल टेलीविजन ऑपरेटर्स की ओर से यह कार्रवाई गुरूवार को तब की गई, जब एक भारतीय न्यूज़ चैनल की एक ख़बर में कहा गया कि चीन के राजदूत और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के रिश्तों की वजह से नेपाल का भारत के साथ विवाद हो रहा है।
मैक्स डिजिटल टीवी के वाइस चेयरमैन धुर्बा शर्मा ने न्यूज़ एजेंसी एएफपी से कहा, ‘हमें लगता है कि हमारे देश के बारे में आपत्तिजनक रिपोर्ट चलाने के बाद ऐसे चैनलों को ब्लॉक करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।’
नेपाल के मंत्री युबराज खातीवाड़ा ने भी हाल ही में भारत की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘हम सभी मीडिया समुदाय से जिसमें पड़ोसी देश का मीडिया भी शामिल है, अनुरोध करते हैं कि हमारे देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली ख़बरें प्रसारित न करें।’
जब ओली पहली बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे, तब नेपाल की ओर से 2015-16 में भारत पर आर्थिक नाकेबंदी करने का आरोप लगाया गया था।
अपनी राय बतायें