प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को बड़ी दुर्घटना घट गई। कथित तौर पर सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। हालाँकि, कुछ देर में दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। इसमें किसी जानमाल के नुक़सान की ख़बर नहीं है। लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने सीएम को फोन कर घटना की जानकारी ली।