प्रयागराज के कुम्भ मेले में सिर्फ़ धर्म और अध्यात्म की ही गंगा नहीं बह रही है। देशभक्ति का संदेश देने वाला यह कैंप न सिर्फ देशवासियों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि विदेशी भी इस पंडाल के आकर्षण को देखकर पहुँच रहे हैं। संगम की रेती पर बसे कुम्भ मेला में भगवान की भक्ति जगाने वाले तो कई साधु-संतों के पंडाल हैं लेकिन इन्हीं पंडालोें के बीच यह एक ऐसा पंडाल है जहाँ पर श्रद्धालुओं के अंदर देशभक्ति की भावना भी जगायी जा रही है। सेक्टर-14 में बनाये गये इस पंडाल में शहीदों को न सिर्फ़ याद किया जा रहा है, बल्कि उनके लिये रोज हवन और भंडारा भी किया जा रहा है। इस पंडाल की एक ख़ासियत यह भी है कि यहाँ पर धर्म-ध्वजा की जगह तिरंगा लहराया जाता है औऱ कैंप में राष्ट्रगान के साथ दिन की शुरुआत की जाती है।
कुम्भ में शहीदों का पंडाल, देशभक्ति के लिए महायज्ञ भी
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 20 Jan, 2019

प्रयागराज के कुम्भ मेले में सिर्फ़ धर्म और अध्यात्म की ही गंगा नहीं बह रही है। देशभक्ति का संदेश देने वाला यह कैंप न सिर्फ देशवासियों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि विदेशी भी पहुँच रहे हैं।