प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र में हुई दलित परिवार की हत्या के मामले में पुलिस के बयानों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गिरफ़्तार किए गए पवन सरोज नाम के युवक ने कुछ लोगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है जबकि पवन के परिवार का कहना है कि सवर्ण समुदाय के अभियुक्तों को बचाने के लिए पवन को फंसाया जा रहा है। पवन भी दलित समुदाय से ताल्लुक रखता है।
प्रयागराज: दलित युवक के पिता बोले- पुलिस ने हमारे लड़के को घर में आकर पीटा
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 1 Dec, 2021
प्रयागराज में हुई हत्या के मामले में दलित परिवार का कहना है कि पुलिस के बयान ग़लत हैं और वह सवर्णों को बचाने के लिए दलितों को फंसा रही है।

इस मामले में पड़ोसी दबंग परिवार पर आरोप है कि उसने ज़मीन विवाद के मामले में रंजिश रखते हुए दलित परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने मामले में हत्या और दुष्कर्म की धाराओं में सवर्ण समुदाय के 11 लोगों के ख़िलाफ़ नामजद मुक़दमा दर्ज किया था।
- Prayagraj Murder case