loader
बिजनौर में तीन मजारों को क्षतिग्रस्त किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

भगवा दुपट्टा पहने लोगों ने बिजनौर में 3 मजारें क्षतिग्रस्त कीं, दो मुस्लिम अरेस्ट

यूपी में माहौल को बिगाड़ने की कोशिश जारी है। कांवड़ यात्रा के दौरान दो युवकों ने बिजनौर में एक मजार में तोड़फोड़ की और वहां चढ़ाई गई चादरों को जला दिया। पुलिस के मुताबिक तोड़फोड़ करने वालों ने भगवा दुपट्टा पहन रखा था। हालांकि पुलिस ने इस आरोप में सोमवार को दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया, दोनों युवक मुसलमान हैं। पुलिस का कहना है कि इन्हीं दोनों ने मजारों में तोड़फोड़ की है।
बिजनौर पुलिस ने सोमवार को कहा कि सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने मजारों में इस्तेमाल होने वाली कई पवित्र चादरों को भी आग के हवाले कर दिया। आरोपियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए तीनों मजार बिजनौर के शेरकोट थाने में आते हैं।
यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान की गई यह हरकत साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश है। लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे बेनकाब कर दिया है।

ताजा ख़बरें
बिजनौर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद कमाल और उसके भाई 23 वर्षीय मोहम्मद आदिल के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि काम के सिलसिले में विदेश गया कमल कुछ समय पहले वापस आया और आदिल प्लंबर का काम करता है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के अधिकारी उनसे उनके इरादों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वे किसी संगठन से जुड़े हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना से पता चलता है कि कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई और पुलिस को और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

बिजनौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि उन्हें रविवार शाम करीब चार बजे एक मजार के केयरटेकर ने सूचना दी कि किसी ने ढांचा गिरा दिया है।

पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया और जब यह हमलावरों के बारे में जानकारी एकत्र करने की कोशिश कर रही थी, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने भगवा दुपट्टा पहना हुआ था। पुलिस को फिर सूचना मिली कि लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित एक अन्य मजार भी क्षतिग्रस्त कर दी गई है।
एक अधिकारी ने कहा कि इसके बाद टीम दूसरे स्थान पर पहुंची और स्थानीय निवासियों की मदद से मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे दो लोगों को पकड़ लिया। दोनों भाइयों को पूछताछ के लिए थाने ले आए। इसी बीच पुलिस को यह भी पता चला कि एक तीसरी मजार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने तीन मजारों को क्षतिग्रस्त करने की बात स्वीकार की है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, उनसे अभी भी पूछताछ की जा रही है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें