प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विपक्ष अपने राजनीतिक हितों को देश से ऊपर रखता है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर सरकार के विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी का यह आरोप उन विपक्षी दलों पर है जो लगातार विपक्षी एकता की बात तो करते रहे हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं दिखता है। वे एक-दूसरे के ख़िलाफ़ लड़ते दिखते हैं, बयानबाज़ी करते दिखते हैं और कई मुद्दों पर तो वे आपस में उलझते भी दिखते हैं।