ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के बाद से हिंदू और मुसलिम पक्ष एक नई लड़ाई में उलझ गए हैं। हिंदू पक्ष का कहना है कि मस्जिद के अंदर से जो आकृति मिली है वह शिवलिंग की है जबकि मुसलिम पक्ष ने साफ कहा है कि यह फव्वारा है।
शिवलिंग नहीं है फव्वारा ही है: मुसलिम पक्ष के वकील
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 May, 2022
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष की ओर से शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है जिसे मुसलिम पक्ष ने फव्वारा बताया है। आखिर सच क्या है?

मुसलिम पक्ष के वकील रईस अहमद अंसारी ने आज तक से बातचीत में कहा कि शिवलिंग का दावा करने वाला जो वीडियो वायरल हो रहा है वही दृश्य मस्जिद के अंदर दिखा है लेकिन शिवलिंग का दावा गलत है।
अंसारी ने कहा कि वह 100 फीसद दावे के साथ कह रहे हैं कि वह फव्वारा है।
उन्होंने कहा कि वह फव्वारा ही है और शिवलिंग में कोई सुराख नहीं होता जबकि इस आकृति में एक सुराख है। उन्होंने कहा कि फव्वारे के ऊपर कुछ चीज रखकर उसे कसा गया होगा जिससे वह टूट गया।