मुख़्तार अंसारी, ये वो नाम है, जिसका एक वक़्त में उत्तर प्रदेश की राजनीति में ख़ासा रसूख था। सरकार चाहे किसी की भी बने मुख़्तार की तूती बोलती थी। लेकिन सामान्य जीवन में जिस तरह हर लम्हा ख़ुशनुमा नहीं रहता, ठीक वैसा ही राजनीति में भी होता है। 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री क्या बने, मुख़्तार के बुरे दिन शुरू हो गए।