loader

गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, 10 साल की क़ैद

उत्तर प्रदेश की राजनीति के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में 10 साल क़ैद की सजा सुनाई गई है। यह सजा गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने सुनाई है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ साल 1996 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मुकदमा 1996 में कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या के मामले से जुड़ा है। 

इस मामले में अजय राय ने अदालत में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गवाही दी थी। मुख्तार अंसारी के सहयोगी भीम सिंह को भी अदालत ने 10 साल क़ैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों पर 5-5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। 

ईडी ने बुधवार को मुख्तार अंसारी को 10 दिन की हिरासत में ले लिया था। 

ताज़ा ख़बरें

मुख्तार अंसारी साल 2005 से ही कई जेलों में बंद हैं लेकिन वह अधिकतर मामलों में दोषमुक्त हो चुके हैं। अंसारी वर्तमान में उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं। 

ईडी का शिकंजा

ईडी ने पिछले कुछ वक्त में मुख्तार अंसारी के कई रिश्तेदारों और सहयोगियों से पूछताछ की है और उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। 

Mukhtar Ansari convicted in Gangsters Act case - Satya Hindi

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मुख्तार अंसारी के खिलाफ 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामलों में जांच चल रही है। 

ईडी ने 11 अक्टूबर को अब्बास अंसारी और मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। ईडी मुख्तार अंसारी की चल और अचल संपत्तियों की जांच कर रही है। मुख्तार अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से काफी धन इकट्ठा किया है। ईडी ने इस मामले में मुख्तार अंसारी के गाजीपुर, लखनऊ और दिल्ली के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी और पैसों के लेनदेन से जुड़े कुछ सुबूत इकट्ठा किए थे। 

ईडी ने मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल अंसारी और बहनोई आतिफ को भी नोटिस जारी किया था। ईडी ने अक्टूबर में मुख्तार अंसारी की 1.48 करोड़ की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया था। 

अगस्त में गाजीपुर के जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के दो प्लॉट को जब्त कर लिया था। उससे पहले उनके भाई अफजाल अंसारी की करोड़ों की संपत्तियों को पुलिस ने कुर्क कर दिया था। 

अब्बास अंसारी गिरफ्तार 

पिछले महीने जांच एजेंसी ने मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था। उनकी गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में हुई थी। अब्बास अंसारी इस साल विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर मऊ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। 

उत्तर प्रदेश से और खबरें
अंसारी की पहली चुनावी जीत 1996 के चुनावों में मऊ से बसपा उम्मीदवार के रूप में हुई थी। तब से लेकर उन्होंने कई चुनाव जीते हैं। यहां तक ​​कि वह जेल से भी चुनाव जीत चुके हैं। 2017 में योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद मुख्तार अंसारी के नेटवर्क के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज की गई। उनके कई साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और कुछ पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। मायावती ने इस बार विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं दिया था। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें