प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक सोमवार शाम को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पलट गया। इंडिया टुडे के मुताबिक़, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और कई मजदूर घायल हुए हैं। मरने वालों में सभी महिलाएं हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।