उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि अलग-अलग हादसों में परदेस से घर लौट रहे 18 मजदूर सड़कों पर कुचल कर मर गए। बीते 10 दिनों में ही प्रदेश की सड़कों पर पैदल लौट रहे 40 से ज्यादा मजदूर मर चुके हैं जबकि इस दौरान कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा इसके आधे से भी कम है।
यूपी: कोरोना वायरस से ज्यादा सड़कों पर कुचल कर मर रहे हैं मजदूर, ग़रीब
- उत्तर प्रदेश
- |
- कुमार तथागत
- |
- 14 May, 2020

कुमार तथागत
बीते 10 दिनों में ही उत्तर प्रदेश की सड़कों पर पैदल लौट रहे 40 से ज्यादा मजदूर मर चुके हैं जबकि इस दौरान कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा इसके आधे से भी कम है।
लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्यों में फंसे यूपी के मजदूरों को वापस लाने के लिए ट्रेनें चलाए जाने के बाद भी प्रदेश के लगभग हर राजमार्ग पर हज़ारों की तादाद में मजदूर पैदल, साइकिल, ठेलों, निजी गाड़ियों से लौट रहे हैं।
- Covid-19
- Migrant workers Death