किसान आंदोलन पर किसानों को एक अनपेक्षित समर्थन मिला है और बीजेपी को झटका लगा है। वह भी बीजेपी सरकार द्वारा नियुक्त मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से। उन्होंने किसानों के लिए एमएसपी को क़ानूनी मान्यता देने की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वे किसानों का अपमान नहीं करें। उन्होंने तो कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से यह आग्रह किया था कि वह किसानों को खाली हाथ नहीं जानें दें और उनपर बल प्रयोग नहीं करें। मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक अपने गृह ज़िले उत्तर प्रदेश के बागपत में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
प्रधानमंत्री, गृहमंत्री किसानों का अपमान नहीं करें: मेघालय के राज्यपाल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Mar, 2021
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों के लिए एमएसपी को क़ानूनी मान्यता देने की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वे किसानों का अपमान नहीं करें।

सत्यपाल मलिक उन तीन कृषि क़ानूनों के संदर्भ में बोल रहे थे जिसका किसान 100 से भी ज़्यादा दिनों से दिल्ली की सीमा पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेता अब देश भर में घूम-घूम कर किसान महापंचायत कर रहे हैं। किसान नेता अब विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में जाकर किसान पंचायतें कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे बीजेपी को वोट नहीं दें। किसानों का कहना है कि इन कृषि क़ानूनों से एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी व्यवस्था ख़त्म हो जाएगी और बड़े उद्योगपतियों को किसानों की 'लूट' की खुली छूट मिल जाएगी।