कभी बीजेपी के ख़िलाफ़ मुखर और विपक्षी एकता की पैरोकार रहीं मायावती पर अब बीजेपी के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप क्यों लग रहा है? क्या सिर्फ़ इसलिए कि वह एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन कर रही हैं? या फिर कुछ और संकेत मिलते हैं? क्या मायावती को भी किसी केंद्रीय एजेंसी का डर है?
मायावती उपराष्ट्रपति के लिए बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में क्यों?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 3 Aug, 2022
बीजेपी को मनुवादी पार्टी कहकर आरोप लगाती रहीं मायावती ने आख़िर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन क्यों किया? आख़िर वह विपक्षी उम्मीदवार के पक्ष में क्यों नहीं हैं?

मौजूदा स्थिति में मायावती और बीएसपी का बीजेपी के प्रति कैसा रुख रहा है, उसे जानने से पहले या जान लें कि उनका भगवा पार्टी के प्रति पहले कैसे रुख रहा था। ज़्यादा नहीं, चार साल पहले के ही मायावती के बयान पढ़ लीजिए। दलितों पर अत्याचार की बात करते हुए बसपा प्रमुख ने सीधे तौर पर बीजेपी सरकारों पर 'मनुवादी व्यवस्था' के तहत दलितों को बड़े पैमाने पर परेशान व प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था।