उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीएसपी के बेहद ख़राब प्रदर्शन पर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कार्यकर्ताओं को निराश नहीं होने का आग्रह किया है। उन्होंने भविष्य में वापसी का भरोसा दिया। मायावती ने कहा कि इस चुनाव में बीएसपी को बीजेपी की टीम बी कहकार दुष्प्रचारित किया गया और इसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा।
बीजेपी की बी टीम का दुष्प्रचार फैलाया गया, वापसी करेंगे: मायावती
- उत्तर प्रदेश
- |
- 11 Mar, 2022
बीएसपी उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से केवल एक सीट ही क्यों जीत सकी? जानिए, इस नतीजे पर मायावती ने क्या कहा।

मायावती ने आरोप लगाया कि बसपा के ख़िलाफ़ नकारात्मक अभियान ने जनता को गुमराह किया।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, 'नकारात्मक अभियान गुमराह करने में सफल रहे कि बसपा बीजेपी की बी-टीम है जबकि सच्चाई इसके ठीक विपरीत है। बीजेपी बनाम बसपा का युद्ध न केवल राजनीतिक था, बल्कि वैचारिक और चुनावी भी था।'