मायावती सुर्खियों में हैं। इस बार भाई-भाभी को ढाई सौ से ज़्यादा फ्लैट मिलने के मामले में। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ये फ्लैट क़रीब आधे दाम पर एक कंपनी से मिले। कंपनी और उनके बीच में जब सौदा हुआ था तब मायावती की सरकार थी। तो सवाल है कि यह सब कैसे हुआ? क्या इसमें कुछ गड़बड़ी है और यदि ऐसा है तो वह गड़बड़ी क्या है?
मायावती के सीएम रहते उनके भाई-भाभी को 46% छूट पर कैसे मिले 261 फ्लैट?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Jun, 2023
मायावती सरकार के दौरान उनके परिवार के लोगों को बड़े पैमाने पर फायदा पहुँचाने का आरोप लग रहा है। जानिए, एक रिपोर्ट में मायावती के भाई-भाभी को नोएडा में फ्लैट को लेकर क्या दावा किया गया है।

इस पूरे मामले का पता ऑडिट रिपोर्ट से चला है। इसी रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि रियल एस्टेट फर्म लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित नोएडा अपार्टमेंट परिसर में 261 फ्लैट बसपा सुप्रीमो के भाई और उनकी पत्नी को आवंटित किए गए थे। द इंडियन एक्सप्रेस ने ऑडिट रिपोर्ट के हवाले से ख़बर दी है कि ऐसा ग़लत तरीक़े से, 'धोखाधड़ी से और 'कम क़ीमत' पर किया गया। इसकी शुरुआत तब हुई जब यह कंपनी अस्तित्व में आई। 2007 में बसपा ने उत्तर प्रदेश में चुनाव जीता और मायावती मुख्यमंत्री बनीं। इसके तीन साल बाद मई 2010 में लॉजिक्स इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गठित हुई। कंपनी के अस्तित्व में आने के दो महीने बाद ही मायावती के भाई-भाभी ने कंपनी के साथ समझौता कर लिया।