समाचार पत्रों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के एक पूरे पेज के विज्ञापन से गठबंधन में रार की ख़बरों के बीच अब डैमेज कंट्रोल की कोशिशें शुरू हो गई हैं। शिंदे सेना ने एक और विज्ञापन जारी किया है जिसमें दोनों नेताओं का ज़िक्र है। बुधवार को कुछ मराठी अख़बारों में छपे इस विज्ञापन में शिंदे और फडणवीस को महाराष्ट्र में विकास के चेहरे के रूप में दिखाया गया है। एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए इसने कहा है कि महाराष्ट्र में 49.3 प्रतिशत मतदाता भाजपा-शिवसेना गठबंधन को पसंद करते हैं।
पहले विज्ञापन से शिंदे-फडणवीस में रार बढ़ी थी, अब डैमेज कंट्रोल में जुटे!
- महाराष्ट्र
- |
- 15 Jun, 2023
महाराष्ट्र में शिंदे सरकार के एक विज्ञापन के बाद ऐसी ख़बरें आईं थी कि शिंदे गुट की शिवसेना और बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है? पर जानिए अब कैसे डैमेज कंट्रोल किया जा रहा है।

विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि 84 फीसदी मतदाताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने देश को विकास के लिए एक दृष्टि दी है और 62 फीसदी मतदाताओं का मानना है कि 'डबल इंजन' सरकार राज्य में तेजी से विकास कार्य कर रही है।