क्या बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले ही मथुरा की ईदगाह मसजिद को बड़ा मुद्दा बनाने और उस आधार पर राज्य में राजनीतिक व सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने में कामयाब होगी?
मथुरा मसजिद पर ध्रुवीकरण तेज़, यूपी चुनाव में बनेगा मुद्दा?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Dec, 2021
मथुरा मसजिद पर केशव प्रसाद मौर्य के बाद मायावती व अखिलेश ने तीखी टिप्पणी की है, इससे क्या यूपी बीजेपी को ही फायदा होगा?

यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि बीजेपी नेता व राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद इस मुद्दे पर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। कई राजनीतिक दल इस मुद्दे पर मैदान में उतर चुके हैं और उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है।