दिल्ली में फैले प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिर से सख़्त टिप्पणी की। अदालत ने सरकार के दावों पर नाख़ुशी जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ नहीं हो रहा है और प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। अदालत ने कहा कि सिर्फ़ वक़्त बर्बाद किया जा रहा है।
प्रदूषण पर अदालत की फटकार, कहा- 24 घंटे में कार्रवाई करें, वरना…
- देश
- |
- 2 Dec, 2021
दिल्ली और आस-पास के शहरों की हवा लगातार ख़राब बनी हुई है। सांस संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे लोगों और बुजुर्गों को इससे काफ़ी दिक़्क़त हो रही है।

सीजेआई एनवी रमना ने कहा कि यह लगातार चौथा हफ़्ता है जब हम दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में फैले प्रदूषण को लेकर सुनवाई कर रहे हैं।
अदालत ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार को औद्योगिक और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को लेकर कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का वक़्त दिया।