मथुरा के मंदिर में नमाज़ पढ़े जाने के बाद अब ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ पढ़े जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में बिना किसी शिकायत के ही पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ़्तार किया है। ईदगाह की ओर से हनुमान चालीसा पाठ करने पर कोई आपत्ति नहीं की गई है और कहा गया है कि कोई धार्मिक काम ही तो हुआ है, इससे कोई दिक्कत नहीं है।
मथुरा ईदगाह में हनुमान पाठ, इमाम बोले- इबादत ही तो है
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मथुरा के मंदिर में नमाज़ पढ़े जाने के बाद अब ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ पढ़े जाने का मामला सामने आया है। बिना किसी शिकायत के ही पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को गिरफ़्तार किया है। ईदगाह की ओर से कहा गया है कि कोई धार्मिक काम ही तो हुआ है।

मथुरा के बाहर गोवर्धन शहर की ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला मंगलवार को आया। यानी मथुरा के नंदगांव के नंद महल मंदिर में नमाज़ पढ़े जाने के विवाद होने के एक दिन बाद। लगता है कि ईदगाह का मामला मंदिर में नमाज़ पढ़ने की प्रतिक्रिया में हुआ।