अयोध्या की बाबरी मसजिद के ध्वंस के बाद मथुरा की शाही ईदगाह मसजिद पर नज़र गड़ाने वालों को बुधवार को झटका लगा। मथुरा के सिविल कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें यह माँग की गई थी कि इस मसजिद को हटाया जाए क्योंकि जिस जगह वह बनी है, वह श्री कृष्ण जन्मभूमि है, यानी कृष्ण का जन्म उस जगह हुआ था।
मथुरा की शाही ईदगाह मसजिद हटाने की याचिका खारिज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 1 Oct, 2020
मथुरा के सिविल कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें यह माँग की गई थी कि इस मसजिद को हटाया जाए क्योंकि जिस जगह वह बनी है, वह श्री कृष्ण जन्मभूमि है, यानी कृष्ण का जन्म उस जगह हुआ था।
