मेनका गाँधी ने उनके पक्ष में वोट नहीं डालने पर इशारों में ही मुसलमानों को धमका दिया। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मेनका ने एक सभा में कहा कि मुसलमान उन्हें वोट दें, नहीं तो उनकी समस्याओं पर वह ध्यान नहीं देंगी। सुल्तानपुर से ही चुनाव लड़ रही मेनका ने यह भी कहा कि मैं पहले ही चुनाव जीत चुकी हूँ और यह उन पर है कि उन्हें क्या करना है। सोशल मीडिया पर उनके इस भाषण वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वह एक मुसलिम बहुल गाँव में सभा करने पहुँची थीं।