नरेंद्र मोदी सरकार अपनी नैतिक आभा खो चुकी लगती है। उसके अटॉर्नी जनरल श्री के. के. वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में सरकार के बचाव में कहा 'वोटर को यह जानने की कोई ज़रूरत नहीं कि राजनैतिक दल चुनाव में जो पैसा खर्च करते हैं उसे लाते कहाँ से हैं।'
नैतिक आभा खो चुकी है नरेंद्र मोदी सरकार?
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 13 Apr, 2019

यह सरकार और इस दल की पूर्ववर्ती सरकारें और राज्य सरकारें ऐसे क़ानूनों को बनाने के लिए कुख्यात रही हैं, जिन्हें बाद में काला क़ानून कहा गया था। उन्होंने यूपीए सरकार के ज़माने में बनाये गए आरटीआई क़ानून को भी कमज़ोर करने के सारे प्रयास किये।