मुंबई से चलकर 1500 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती ज़िले में अपने घर पहुँचे 35 वर्षीय सख़्स की कुछ घंटों में ही मौत हो गई। वह मुंबई में थे तो बस किसी तरह घर पहुँचना चाहते थे। रास्ते में चेक पोस्ट पर पुलिस से ख़ुद को बचते-बचाते, कभी पैदल तो कभी कुछ दूर ट्रक में छुपकर सोमवार तड़के मठकानवा गाँव तो पहुँच गए लेकिन उनको पकड़ लिया गया और क्वॉरंटीन सेंटर में डाल दिया गया। दोपहर होते-होते वहाँ कुछ ही घंटे में उनकी मौत हो गई। श्रावस्ती ज़िले के मठकानवा गाँव के इस शख़्स का नाम इंसाफ़ अली था। वह मुंबई में भवन निर्माण में हेल्पर का काम करते थे।
मुंबई से 14 दिन में यूपी के गाँव पहुँचा, कुछ घंटे में ही क्वॉरंटीन सेंटर में मौत
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 29 Apr, 2020
मुंबई से चलकर 1500 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती ज़िले में अपने घर पहुँचे 35 वर्षीय सख़्स की कुछ घंटों में ही मौत हो गई। वह मुंबई में थे तो बस किसी तरह घर पहुँचना चाहते थे।

मौत किन कारणों से हुई इसका पता अभी नहीं चला है। मृतक कोरोना संक्रमित था या नहीं, इसके लिए जाँच सैंपल लिए गए हैं। 'द इंडियन एक्सप्रेस' के अनुसार इंसाफ़ अली की पत्नी सलमा बेगम कहती हैं कि जब से वह मुंबई से चले थे तब से वह उनके संपर्क में थीं और इस कारण वह बस कयास लगा सकती हैं कि क्यों मौत हुई होगी। वह कहती हैं कि जब मोबाइल की बैटरी ख़त्म होने से पहले आख़िरी बार बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ़ बिस्किट खाकर रह रहे हैं। वह कहती हैं कि जब वह लौटे तो वह उन्हें देख भी नहीं पाईं क्योंकि वह अपने माता-पिता के घर पर रह रही थीं।