मुंबई से चलकर 1500 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती ज़िले में अपने घर पहुँचे 35 वर्षीय सख़्स की कुछ घंटों में ही मौत हो गई। वह मुंबई में थे तो बस किसी तरह घर पहुँचना चाहते थे। रास्ते में चेक पोस्ट पर पुलिस से ख़ुद को बचते-बचाते, कभी पैदल तो कभी कुछ दूर ट्रक में छुपकर सोमवार तड़के मठकानवा गाँव तो पहुँच गए लेकिन उनको पकड़ लिया गया और क्वॉरंटीन सेंटर में डाल दिया गया। दोपहर होते-होते वहाँ कुछ ही घंटे में उनकी मौत हो गई। श्रावस्ती ज़िले के मठकानवा गाँव के इस शख़्स का नाम इंसाफ़ अली था। वह मुंबई में भवन निर्माण में हेल्पर का काम करते थे।