बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफ़ान ख़ान के निधन पर फ़िल्म जगत, राजनीति, पत्रकारिता जगत से जुड़ी हस्तियों के साथ ही आम लोगों ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। ट्विटर पर आ रहे संदेशों में लोगों ने लिखा है कि इरफ़ान के निधन की ख़बर से उन्हें बहुत धक्का पहुंचा है।
फ़िल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि यह बहुत दुख देने वाली ख़बर है। उन्होंने लिखा, ‘इरफ़ान एक अविश्वसनीय प्रतिभा वाले, एक शानदार सहयोगी, सिनेमा की दुनिया के एक अहम योगदानकर्ता थे, उन्होंने हमें बहुत जल्दी छोड़ दिया और एक बड़ी जगह रिक्त कर गए। हम उनके लिए प्रार्थना और दुआ करते हैं।’
T 3516 - .. just getting news of the passing of Irfaan Khan .. this is a most disturbing and sad news .. 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 29, 2020
An incredible talent .. a gracious colleague .. a prolific contributor to the World of Cinema .. left us too soon .. creating a huge vacuum ..
Prayers and duas 🙏
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, ‘इरफ़ान की मौत की ख़बर से बहुत दुखी हूं। वह टैलेंटेड अभिनेता थे और दुनिया भर में भारतीय सिनेमा की पहचान थे। उनकी बहुत याद आएगी। मैं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’
I’m sorry to hear about the passing of Irrfan Khan. A versatile & talented actor, he was a popular Indian brand ambassador on the global film & tv stage. He will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 29, 2020
Saddened to hear the passing away of #IrrfanKhan. A wonderful actor. Gone too soon. My heartfelt condolences to his family and friends.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) April 29, 2020
Irfan Khan was a true genius, a talent that comes once in a generation. Inna lillahe wa inna ilaihey rajeoon...
— M.J. Akbar (@mjakbar) April 29, 2020
इरफ़ान ने 2018 में बताया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। वह इलाज के लिए लंदन गए थे और लंबे उपचार के बाद साल 2019 में वापस भारत लौटे थे। भारत लौटने के बाद इरफ़ान ख़ान की पहली फ़िल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ मार्च में रिलीज़ हुई है। इरफ़ान के परिवार के लिए यह घटना दोहरी त्रासदी है क्योंकि बीते शनिवार को इरफान की मां सईदा बेगम का जयपुर में इंतकाल हो गया था। लॉकडाउन के चलते इरफ़ान अपनी मां के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाये थे।
अपनी राय बतायें