बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच मैनपुरी और रामपुर के उपचुनाव में जोरदार सियासी लड़ाई होने जा रही है। मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और इसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है। जबकि रामपुर सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान की विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के चलते खाली हुई है।