उत्तर प्रदेश में चुनाव नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी के सहयोगी दलों की नाराज़गी सामने आने लगी है। समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य का कहना है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में आने के कारण गठबंधन को नुकसान हुआ है।
सपा के सहयोगी दल ने कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से हुआ नुकसान
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 Mar, 2022
सहयोगी दलों की ओर से सपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयान आना यह दिखाता है कि हार के कारण कहीं ना कहीं उनमें निराशा है।

केशव देव मौर्य ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से ओवर कॉन्फिडेंस बढ़ गया और महान दल के कैडर का इस्तेमाल कम हो पाया। क्योंकि यह समझा गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से वोट मिल जाएंगे।
केशव देव मौर्य ने यह बात सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद कही।