महाकुंभ मेले में 29 जनवरी को हुई भगदड़ को दो महीने बीत चुके हैं। लेकिन इस हादसे में जान गंवाने वाले कई पीड़ितों के परिवारों को अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 25 लाख रुपये का मुआवजा नहीं मिला है। इस घटना में आधिकारिक रूप से कम से कम 30 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक जांच के आदेश दिए थे और मुआवजे की घोषणा की थी। हालांकि, कई परिवारों का कहना है कि उन्हें या तो पूरा मुआवजा नहीं मिला या फिर केवल 5 लाख रुपये की राशि दी गई है। इसके साथ ही, महाकुंभ में लापता हुए लोगों की तलाश अब तक जारी है और उनके परिवार अभी भी अपनों के इंतजार में संघर्ष कर रहे हैं।
महाकुंभ भगदड़ः 2 महीने बाद भी पूरा मुआवजा नहीं, क्या हुआ तेरा वादा
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 26 Mar, 2025
प्रयागराज में महाकुंभ भगदड़ के दो महीने बाद भी पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश सरकार से 25 लाख रुपये की सहायता राशि मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, वहां लापता हुए लोगों के बारे में भी प्रशासन सही जानकारी अब तक नहीं दे पाया है। पीड़ितों के परिवार जूझ रहे हैं और सरकार को वादा याद दिला रहे हैं।
