लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविकान्त को थप्पड़ मारने वाले छात्र के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है। विश्वविद्यालय ने इस मामले में छात्र कार्तिक पांडेय को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। थप्पड़ मारने की घटना मई महीने में आई थी और अब इस मामले में अगस्त महीने में कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी किया है। उस बयान के अनुसार डॉ. रविकान्त को थप्पड़ मारने का आरोपी छात्र कार्तिक पांडेय एम ए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर (संस्कृत) की लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा था।