उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मथुरा को लेकर बीजेपी नेताओं की बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद कि मथुरा की तैयारी है, इस मामले में तमाम नेताओं के बयान आ गए हैं।
ताज़ा बयान आया है योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का। चौधरी ने कहा, “भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर अगर मथुरा में नहीं बनेगा तो क्या लाहौर, रावलपिंडी में बनेगा।” उन्होंने कहा कि मथुरा में भगवान कृष्ण का मंदिर बनना ही चाहिए।
उन्होंने कहा कि सही समय पर जैसे अयोध्या में राम मंदिर का काम प्रारम्भ हुआ, वैसे ही मथुरा में भी कृष्ण मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा।
हिंदू संगठनों का दावा है कि मुगल शासक औरंगजेब ने 1669 में मंदिर को तुड़वा दिया था और इसके एक हिस्से में मसजिद का निर्माण कराया था।
इससे पहले बाबरी मसजिद ध्वंस की बरसी पर कुछ हिंदू संगठनों ने मथुरा कूच का एलान किया था लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा की वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
निश्चित रूप से बीजेपी के नेताओं ने अपने बयानों से मथुरा के मुद्दे को गर्माना शुरू कर दिया है और चुनाव से पहले इस तरह के बयानों का सिलसिला और तेज़ हो सकता है।
अपनी राय बतायें