उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मथुरा को लेकर बीजेपी नेताओं की बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद कि मथुरा की तैयारी है, इस मामले में तमाम नेताओं के बयान आ गए हैं। ताज़ा बयान आया है योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का। चौधरी ने कहा, “भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर अगर मथुरा में नहीं बनेगा तो क्या लाहौर, रावलपिंडी में बनेगा।” उन्होंने कहा कि मथुरा में भगवान कृष्ण का मंदिर बनना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि सही समय पर जैसे अयोध्या में राम मंदिर का काम प्रारम्भ हुआ, वैसे ही मथुरा में भी कृष्ण मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा।
योगी सरकार के मंत्री बोले- कृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं तो क्या लाहौर में बनेगा?
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 8 Dec, 2021
