लखीमपुर खीरी मामले में जांच के लिए बनी एसआईटी ने कहा है कि यह घटना किसानों की हत्या करने की सोची-समझी साजिश थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार, किसानों और विपक्ष के दबाव के बाद मामले के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था। लेकिन आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की मोदी कैबिनेट से बर्खास्तगी की मांग को लेकर किसान और विपक्ष लगातार आवाज़ उठा रहे हैं।
लखीमपुर मामला: किसानों की हत्या सोची-समझी साज़िश थी- एसआईटी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Dec, 2021
लखीमपुर खीरी मामले में जांच के लिए बनी एसआईटी ने कहा है कि यह घटना किसानों की हत्या करने की सोची-समझी साजिश थी।

एसआईटी की यह रिपोर्ट बीजेपी के लिए खासी मुसीबत का कारण बन सकती है क्योंकि अजय मिश्रा टेनी कई बार कह चुके हैं कि अगर यह बात साबित हो गई कि उनका बेटा घटनास्थल पर मौजूद था तो वे अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कार से किसानों को रौंद दिया।