द रेजिस्टेंस फ़ोर्स (टीआरएफ़) और पीपल अगेन्स्ट फ़ासिस्ट फ़ोर्सेज जैसे संगठनों के बाद जम्मू-कश्मीर में एक और नया आतंकवादी गुट सामने आया है, जो पाकिस्तान के मंसूबों को उजागर करता है। यह है कश्मीर टाइगर्स। सोमवार को श्रीनगर के पास पुलिस बस पर हुए हमले के पीछे इसी संगठन का नाम आ रहा है।