आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को एलान किया है कि वह उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने ट्वीट कर कहा है कि पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोज़गार, विकास के मुद्दे पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी।
सपा के साथ बातचीत टूटी, यूपी चुनाव में अकेले उतरेगी आप
- उत्तर प्रदेश
- |
- 14 Dec, 2021
आम आदमी पार्टी की सपा के साथ बातचीत टूट गई है और उसने एलान किया है कि वह उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी।

बताया गया है कि जितनी सीटें आम आदमी पार्टी मांग रही थी, सपा उतनी सीटें देने के लिए राजी नहीं थी।
माहेश्वरी ने कहा है कि पार्टी एक हफ़्ते के अंदर 100 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर देगी। पार्टी कह चुकी है कि वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।