महाराष्ट्र में विधान परिषद (एमएलसी) के चुनावों में महा विकास आघाडी को झटका लगा है। 6 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 4 सीटों पर जबकि महा विकास आघाडी को 2 सीटों पर जीत मिली है।
महाराष्ट्र: एमएलसी चुनाव में बीजेपी को 4, आघाडी को 2 सीट
- महाराष्ट्र
- |
- 14 Dec, 2021
महाराष्ट्र में विधान परिषद (एमएलसी) के चुनावों में महा विकास आघाडी को झटका लगा है। 6 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 4 सीटों पर जबकि महा विकास आघाडी को 2 सीटों पर जीत मिली है।

बीजेपी को नागपुर सीट पर भी जीत मिली है जबकि अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट उसने शिवसेना से छीन ली है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी ने इस दावे की हवा निकाल दी है कि महा विकास आघाडी में शामिल दल मिलकर चुनाव लड़ें तो वे हर चुनाव जीत सकते हैं। इन सीटों पर 10 दिसंबर को मतदान हुआ था। आघाडी सरकार में शिव सेना, कांग्रेस व एनसीपी शामिल हैं।