लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद सामने आए एक वीडियो में जिस शख़्स ने बताया था कि ‘थार भैया के साथ थी’, वह ग़ायब हो गया है। यह वही थार गाड़ी है जिसने किसानों को बुरी तरह रौंद दिया था और यह गाड़ी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के परिवार के नाम पर है।
लखीमपुर: ‘थार भैया के साथ थी’, बताने वाला शख़्स कहां ग़ायब हो गया?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Oct, 2021
अजय मिश्रा टेनी का लगातार कहना है कि घटना के दौरान आशीष मिश्रा थार गाड़ी में मौजूद नहीं था। आशीष मिश्रा ने भी यही कहा है।

आशीष मिश्रा के समर्थक इस शख़्स का नाम शेखर भारती है। शेखर भारती का जो वीडियो सामने आया था, उसमें एक पुलिसकर्मी उससे पूछता है कि वह वहां क्या कर रहा था, तो वह जवाब देता है, “मैं पीछे की सीट पर बैठा था। कार लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ रही थी। थार गाड़ी भैया के साथ थी।”
हालांकि यह साफ नहीं है कि इसमें भैया किसके लिए कहा गया। लेकिन बताया जाता है कि अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के समर्थक उन्हें 'भैया' कहकर ही बुलाते हैं।