लखीमपुर खीरी में किसानों और बीजेपी नेताओं के बीच हुए संघर्ष के बाद एक ही सवाल आम लोगों की जुबां पर है कि आख़िर इस मामले में आरोपी मंत्री पुत्र की गिरफ़्तारी कब होगी। सवाल जायज भी है क्योंकि मंत्री पुत्र मीडिया को बाइट दे रहे हैं, अपनी बात रख रहे हैं लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है। ऐसा क्या उनके पिता के सियासी रसूख की वजह से है, यह सवाल ज़रूर उठता है।
लखीमपुर: मीडिया को पता है लेकिन मंत्री पुत्र को गिरफ़्तार नहीं कर रही पुलिस
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Oct, 2021
लोग सवाल पूछ रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी कब होगी।

बताना होगा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कार से कथित रूप से किसानों को रौंद दिया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 किसान भी शामिल हैं।