लखीमपुर खीरी की घटना ने किसान आंदोलन की वजह से पहले से ही हलकान बीजेपी को और मुसीबत में डाल दिया है। पार्टी को इस बात का डर सता रहा है कि इस घटना से भड़का आक्रोश इस इलाक़े में उसे उसके पुराने प्रदर्शन को दोहराने से रोक सकता है और अगर ऐसा हुआ तो यह निश्चित रूप से सत्ता से उसकी विदाई का रास्ता तैयार कर सकता है।
लखीमपुर: बीजेपी को यूपी चुनाव में राजनीतिक नुक़सान का डर!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 5 Oct, 2021
लखीमपुर खीरी की घटना के बाद किसानों के साथ ही विपक्ष भी योगी सरकार के ख़िलाफ़ मैदान में आ गया है। इससे बीजेपी को 2022 में राजनीतिक नुक़सान हो सकता है।

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लखीमपुर खीरी जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी। यह उसके 2012 के विधानसभा चुनाव में किए गए प्रदर्शन से ठीक उलट था, जब इस जिले में सिर्फ़ एक सीट उसकी झोली में गई थी।