लखीमपुर खीरी में किसानों के रौंदे जाने का सच क्या है? इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू का क्या हाथ है? किसानों को पीछे से रौंदे जाने का ताज़ा वीडियो आने के बाद उनपर ज़्यादा आरोप लग रहे हैं। हालाँकि, काफ़ी ज़्यादा दबाव पड़ने के बाद आशीष मिश्रा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज हो गई है, लेकिन मंत्री इन आरोपों को शुरू से ही खारिज करते रहे हैं।