लखीमपुर खीरी में किसानों के रौंदे जाने का सच क्या है? इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू का क्या हाथ है? किसानों को पीछे से रौंदे जाने का ताज़ा वीडियो आने के बाद उनपर ज़्यादा आरोप लग रहे हैं। हालाँकि, काफ़ी ज़्यादा दबाव पड़ने के बाद आशीष मिश्रा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज हो गई है, लेकिन मंत्री इन आरोपों को शुरू से ही खारिज करते रहे हैं।
लखीमपुर: चश्मदीदों ने मंत्री पुत्र को रौंदने वाली गाड़ी में देखा था
- उत्तर प्रदेश
- |
- 5 Oct, 2021
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अपने बेटे द्वारा कार से लखीमपुर में किसानों को रौंदने के आरोपों को किस आधार पर खारिज कर रहे हैं? जानिए, लखीमपुर में लोगों ने क्या देखा और क्या है सच!

केंद्रीय राज्य मंत्री मिश्रा ने रविवार को इस बात से इनकार किया था कि उनका बेटा वाहन चला रहा था। उन्होंने कहा था, 'उनका ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। जैसे ही वाहन पर पथराव किया गया, वह पलट गया और दो किसान उसकी चपेट में आ गए।' उन्होंने कहा, 'मेरी पार्टी के कार्यकर्ता डिप्टी सीएम की अगवानी करने जा रहे थे कि किसानों में शामिल कुछ हमलावरों ने उन पर लाठियों और तलवारों से हमला कर दिया। हमले में पार्टी के तीन कार्यकर्ता और एक कार चालक की मौत हो गई। उन्होंने गाड़ी को नष्ट कर दिया और उसमें आग लगा दी।' टेनी ने आज फिर से कहा है कि हमारे पास यह साबित करने के लिए सबूत हैं कि न तो मैं और न ही मेरा बेटा मौक़े पर मौजूद थे।