लखीमपुर खीरी में मंत्री पुत्र की गाड़ी से किसानों को कुचल डालने की नापाक घटना के बाद देश भर के किसान जबरदस्त ग़ुस्से में हैं। इस बीच, आज मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई प्रमुख किसान नेता भी तिकुनिया में हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अंतिम अरदास में शामिल हुई हैं।