लखीमपुर खीरी में मंत्री पुत्र की गाड़ी से किसानों को कुचल डालने की नापाक घटना के बाद देश भर के किसान जबरदस्त ग़ुस्से में हैं। इस बीच, आज मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई प्रमुख किसान नेता भी तिकुनिया में हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अंतिम अरदास में शामिल हुई हैं।
लखीमपुर: अंतिम अरदास में जुटे किसान, प्रियंका भी पहुंचीं
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 Oct, 2021
किसान नेताओं ने कहा है कि घटना में मारे गए किसानों के शरीर की राख को कलश यात्रा के जरिये 10 दिन के वक़्त में देश भर में ले जाया जाएगा।

अंतिम अरदास के बाद बाद किसानों के शरीर की राख को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों, पंजाब के गुरुद्वारों और देश के सभी राज्यों में ले जाया जाएगा।
उधर, सोमवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह माना जा रहा है कि अजय मिश्रा को लेकर बीजेपी जल्द कोई फ़ैसला कर सकती है।